05 Feb 2022,
न्यूज़ नगरी,हांसी-पुलिस अधीक्षक हांसी श्रीमती नितिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक्साइज स्टाफ हांसी की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संजीत वासी देपल के रूप में हुई हैं। एक्साइज स्टाफ को मुखबिरी मिली कि गाड़ी नंबर H,R,21,P,4740 टाटा नक्सोन बिना लाइसेंस व परमिट के अवैध शराब ले कर आ रही हैं। एक्साइज स्टाफ ने तुरंत नाका बन्दी शरू की। इतनी ही देर में नजदीक मुल्तान चौक के पास गाड़ी उपरोक्त आई और गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली। तलाशी के बाद गाड़ी के अंदर से 7 पेटी अंग्रेजी शराब व 10 पेटी देसी शराब बरामद हुई। संजीत उपरोक्त से कोई भी लाइसेंस मांगने पर पेश नहीं कर सका। जिसके खिलाफ थाना शहर हांसी में आबकारी अधिनियम संशोधीत 2020 के तहत कार्रवाई करके माननीय न्यायालय पेश करके जेल भेज दिया है।