हांसी पुलिस ने चोरी करने के आरोप में अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार।


 05 फरवरी 2022 ,

न्यूज़ नगरी,हांसी -पुलिस अधीक्षक हांसी श्रीमती नितिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार व चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए नारनौंद थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोनू वासी थुराना व सोमवीर उर्फ भूरिया वासी थुराना के रूप में हुई। जिन्होंने मिलकर खांडा मोड़ नारनोद पर एक मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी कर लिए थे। जिन को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएंगी। व वारदात में और कौन-कौन शामिल है। इसकी पड़ताल लगाई जाएगी। तथा वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल स्प्लेंडर जोकि 24 जनवरी को काली देवी मंदिर हांसी के पास से चोरी हुआ था। वह भी आरोपियों के कब्जे से  बरामद हुआ है। व एक अन्य मामले में चोरी करने के एक आरोपी  को सीआईए (2) की पुलिस  टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हरीश उर्फ बच्ची वासी लाल सड़क हांसी के रूप में हुई। जिस ने फरवरी 2020 में सुदेश जैन के घर से नकदी व गहने अपने साथियों के साथ मिलकर चुरा लिए थे। इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। तथा हरीश उर्फ बच्ची को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। अन्य आरोपियों के बारे में पता  लगाने की कोशिश की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad