इनेलो का उकलाना व नलवा हलका का कार्यकर्ता सम्मेलन 6 व 7 फरवरी को

 

05 फरवरी,

न्यूज़ नगरी ब्यूरो -इनेलो द्वारा हलका स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत हिसार जिला के उकलाना हलका का कार्यकर्ता सम्मेलन 6 फरवरी को और नलवा हलका का कार्यकर्ता सम्मेलन 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता रमेश चुघ ने बताया कि उकलाना हलका का कार्यकर्ता सम्मेलन  6 फरवरी को दोपहर 2 बजे गोविंद वाटिका उकलाना में होगा तथा नलवा हलका का कार्यकर्ता सम्मेलन 7 फरवरी को गांव कैमरी में प्रात: 11 बजे होगा। जिला प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन में पार्टी के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला मुख्यातिथि तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान विशिष्ट अतिथि होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला हलका स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी जोश व उत्साह का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad