25 Feb 2022
कमल/न्यूज़ नगरी
हिसार-मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर द्वारा जारी आदेशों के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा में कार्यरत 17 लेखाकार/सूचना केंद्र सहायक को पदोन्नत करके अधीक्षक बनाया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि इन आदेशों के तहत हिसार कार्यालय में कार्यरत सूचना केंद्र सहायक राज कुमार को पदोन्नत कर अधीक्षक बनाया गया है। उन्होंने राज कुमार को पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राज कुमार ने अधीक्षक का पदभार संभाल लिया है। गौरतलब है कि राज कुमार वर्ष 2008 से सूचना केंद्र सहायक के पद पर कार्यरत हैं।