मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना : खंड/नगर परिषद/नगर निगम क्षेत्र के तहत 2 से 15 मार्च तक लगाए जाएंगे द्वितीय चरण के मेंले

 

25 Feb 2022 

कमल /न्यूज़ नगरी 

हिसार -अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना के तहत द्वितीय चरण के मेले 2 से 15 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में मेलों से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को द्वितीय चरण के तहत अधिक से अधिक व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत चिन्हित किए गए व्यक्तियों की आमदनी को 1 लाख से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। मेले खंड एवं नगर परिषद/नगर निगम क्षेत्र के तहत लगाए जाएंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि द्वितीय चरण के दौरान 2 मार्च को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय हांसी, 3 मार्च को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गंगवा, 4 मार्च को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय आदमपुर, 5 मार्च को हांसी एमसी क्षेत्र का मेला राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, बरवाला चुंगी हांसी में लगाया जाएगा। इसी प्रकार 7 मार्च को आरोही मॉडल स्कूल भिवानी रोहिल्ला, 8 मार्च को आरोही मॉडल स्कूल अग्रोहा, 9 मार्च को राजकीय प्राथमिक पाठशाला नहर कोठी बरवाला, 10 मार्च को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन हिसार, 11 मार्च को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नारनौंद, 14 मार्च को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय उकलाना मंडी तथा 15 मार्च को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बास में मेला लगाया जाएगा। इस अवसर पर हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, मार्केटिंग बोर्ड के प्रशासक जगदीप सिंह, जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, एलडीएम विजय कुमार, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा व कुस्तुब इरूकुला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad