04 फरवरी
न्यूज़ नगरी ब्यूरो-किसान सभा का लघु सचिवालय के समक्ष चल रहा बेमियादी धरना आज 283वें दिन में पहुंच गया। धरने की अध्यक्षता तहसील प्रधान हनुमान जौहर व लक्ष्मण शाहपुर ने संयुक्त रुप से की। संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में राष्ट्रीय नेता का. इन्द्रजीत की उपस्थिति में हाल में केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये किसान, मजदूर, व्यापारी व आम जन विरोधी बजट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय गेट के समक्ष केंद्रीय वित्त मंत्री का पुतला फूंका गया व बजट की प्रतियां जलाई गई। प्रदर्शन में सीटू, माकपा, आंगनवाड़ी वर्कर आदि ने भी भाग लिया। धरनास्थल के बाद किसान सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में हुई जिसमें कहा गया कि 2020 का मुआवजा, बर्बाद हुई फसलों का सरकारी गिरदावरी अनुसार गैर बीमित किसानों का 284 करोड़ रुपये व बीमित किसानों का एक हजार करोड़ से ज्यादा बीमा कम्पनी लेकर चली गई। उस पर मुकदमा दर्ज हो। इसके अतिरिक्त 2021 में भारी वर्षा से व गुलाबी सुंडी से बर्बाद हुई कपास व अन्य फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजा, बालसमंद व खेड़ी चोपटा तहसीलों की दोबारा से नुकसान के आंकलन की गिरदावरी व डीजल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी, नहरों व जोहड़ों में पूरा पानी को लेकर किसान सभा द्वारा 18 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए का. इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि किसानों की ऐतिहासिक जीत के पश्चात अब एमएसपी, महंगाई, झूठे मुकदमें, 750 किसानों को शहीद का दर्जा, लीमपुर खीरी के हत्यारों को लेकर गृह राज्य मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश के किसानों को कनर्णायक लड़ाई लडऩी पड़ेगी। आज की बैठक में राजकुमार ठोलेदार, सूबेसिंह बूरा, रमेश मिरकां, हनुमान जौहर, पृथ्वीसिंह पूनिया, कृष्ण सांवत, सतपाल श्योराण, प्रवीन सांवत, बारुराम मुकलान, रोहतास ढंढेरी, बलवान सहरावत, दिनेश सिवाच, बलराज बिजला, अनिल बैंदा, सतबीर भाकर आदि भी उपस्थित रहे।