हिसार, 04 फरवरी
न्यूज़ नगरी ब्यूरो -सुंदर नगर सोसाइटी हिसार ने आज पर्यावरण सरक्षण में कॉलोनी के पार्क मे पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रधान श्रीमती कैलाश देवी ने पौधा लगाकर पौधरोपण की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रधान श्रीमती कैलाश देवी ने कहा की जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। लोग अब पेड़-पौधों की अहमियत को समझने लगे हैं। महिलाएं भी इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर शिरकत कर रही हैं। इसके अलावा पेड़ों से बहुत सारी औषधियां तैयार की जाती है, जो हमारे शरीर से संबंधित कई प्रकार के रोगों का उपचार करने में हमारी मदद करती है। पार्क के नवीनीकरण का भी काम जोरों शोरों से करवाया गया । इस मौके पर प्रधान श्रीमती कैलाश देवी ने समिति सदस्यों व पूर्व निगम पार्षद श्रीमती कमला बंसल और समिति सचिव श्री अभिषेक बुरा ,समाज सेवक सेवानिवृत सूबेदार मेजर राजकुमार बेनीवाल, सेवानिवृत डिप्टी सुपरिटेंडेंट श्री चंद्रभान वर्मा व मातृशक्ति का धन्यवाद किया। प्रधान श्रीमती कैलाश देवी ने सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने पार्क और पर्यावरण संरक्षण में मदद की।