25 Feb 2022
न्यूज़ नगरी डेस्क
हिसार -आदमपुर तहसील कार्यालय में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी आदमपुर व अन्य संगठनों ने भारी संख्या में तहसील कार्यालय में आकर मुआवजे के मुद्दे पर अपना रोष प्रदर्शन किया। तहसील के सभी गांवो से आए किसानों ने कहा कि हमारी तहसील के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मुआवजा वितरण भी असमान है जहां प्राइवेट बीमा कंपनियों ने फसल में खराबा दिखाकर कुछ क्लेम दिया है वहीं सरकार के अधिकारी कह रहे हैं कि खराबा हुआ ही नहीं।साल 2020 की गिरदावरी का मुआवजा भी अभी तक किसानों को नहीं मिला है। जबकि पटवारियों की तरफ से इसकी एपीआर बनाकर पहले ही सरकार को भेजी जा चुकी है। किसान जैसे ही तहसील कार्यालय में पहुंचना शुरू हुए तहसीलदार धीरे से हिसार खिसक लिए जब किसानों ने भारी संख्या में आकर नारेबाजी की तो एसएसओ संदीप कुमार भी अपने दलबल सहित धरना स्थल पर पहुंचे किसानों ने चेतावनी दी के अगर तहसीलदार स्वयं किसानों के बीच नहीं आते हैं तो धरना उठाया नहीं जाएगा बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत करके तहसीलदार को किसानों के बीच बुलाया किसानों ने अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो आदेश मिलेगा उसी के अनुरूप मुआवजा राशि किसानों को दे दी जाएगी।फिर किसानों ने पंचायत करके सोमवार से मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के तहसील प्रधान भूप सिंह बिजारणिया व किसान नेता सतीश बेनीवाल ने संयुक्त रूप से की जबकि मुख्य वक्ता के रूप में किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर नंबरदार सूबेसिंह बुरा ,दिनेश सिवाच,प्रदेश महासचिव सुमित दलाल,हिसार तहसील प्रधान हनुमान जौहर आदि ने शिरकत की मंच संचालन व व्यवस्था जिला सचिव सतवीर धायल,युवा अध्यक्ष नरषोतम मेजर ,उप प्रधान दलीपसिंह राहड़ ने की।इस अवसर पर किसान सभा के ग्रामीण कमेटियों व गांवो से अनिल बेंदा काबरेल, चंद्रभान पूर्व सरपंच काजला,जयपाल सहारण बगला, हनुमान सिंह नंबरदार खासा महाजन,वेद प्रकाश गोदारा कालीरावणअमर सिंह खैरमपुर,मांगेराम नंबरदार लाडवी, सागरमल मल्लापुर,होशियार सिंह सांवत,प्यारे लाल महलसरा,मनफूल शर्मा जाखोद,उमेद सिंह जांगड़ा,रुलीराम नंबरदार सदलपुर,आत्माराम ज्याणी,जयवीर सिंह नंबरदार चुली खुर्द,कर्मचारी नेता रामसूरत यादव,मजदूर नेता श्रवण कुमार,सुरेंद्र पूनिया कोहली,जयवीर गिल,मनमोहन भाणा,पवन कुमार सीसवाल,करण सिंह सैनी ढाणी सीसवाल,महेंद्र सिंह आदमपुर,सत्यनारायण दडोली,सतपाल श्योराण,पंकज बगला,भूप सिंह असरावां, देशराज मोहब्बतपुर,चिरंजीलाल सारंगपुर सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।