15 Feb 2022
कमल/न्यूज़ नगरी
हिसार-पार्कों में पेड़ों से गिरने वाले पत्ते और टहनियां पेड़ों को ही नवजीवन देने वाली बेहतरीन कंपोस्ट खाद है। बस, इस खाद को कैसे बनाना है, यह पार्क समितियों को सीखने की जरूरत है। यह बात निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मधुबन पार्क में पत्तों से कंपोस्ट प्लांट का निरीक्षण करने उपरांत कहीं। इस दौरान एपीओ सतेंद्र यदुवंशी, बागवानी इंचार्ज नरेंद्र श्योराण, नीतीश कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि नगर निगम की बागवानी शाखा द्वारा मधुबन पार्क में पेड़ों से गिरने वाले पतों और सूखी टहनियों से कंपोस्ट बनाइ जा रही है। जिसका प्रयोग नगर निगम के अधीन आने वाले पार्कों को हरा भरा बनाने में किया जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपोस्ट खाद के प्रयोग से मधुबन पार्क की नर्सरी में विभिन्न किस्म के फूलों की पौधे तैयार की जा रही है। इन फूलों को विभिन्न पार्कों में लगाया जाएगा और निशुल्क शहरवासियों को पौध मुहैया करवाई जाएगी। निगमायुक्त ने कहा कि निगम प्रशासन ने सेक्टरों व कॉलोनियों के पार्क पार्क समितियों को गोद दिये हुए है। इन सभी पार्कों में पार्क समितियों पेड़ों के पत्तों व टहनियों से खाद तैयार करें। इसी व्यवस्था की जाएगी। समितियों को मधुबन पार्क का निरीक्षण करवाया जाएगा, ताकि समितियों अपने पार्कों में पतों व टहनियों से खाद बना सके। निगमायुक्त ने कहा कि पत्तों और टहनियों से बनने वाली खाद में पौधों को ग्रोथ देने वाले सभी पोषक तत्व होते हैं। इसलिये पार्क समितियां को इस खाद को तैयार करना चाहिए ताकि शहर के पार्क हरे भरे व सुंदर बन सके।
--
इन किस्मों की पौध तैयार कर रहा है निगम
गार्डन पोपी, पिटूनिया, लोकेश्वर, फलोकस, लीली, गुलदाउदी, गेंदा, चम्पा, सफेद गेंदा, लाल गेंदी, डेलिया, कैलेन्डूला, पिंक,डेन्थस, बरबीना, डॉग फ्लावर, पैन्जी, गजनीमा, गुलाब, चांदनी, चमेली आदि।