15 Feb 2022
कमल/न्यूज़ नगरी
हिसार-अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिले में 1417 लाभपात्रों को 5 करोड़ 21 लाख 98 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों की लड़कियों को 71 हजार रुपये की राशि शगुन के तौर पर मुहैया करवाई जाती है। योजना के तहत अनुसूचित जाति व अन्य जातियों से संबंध रखने वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उनकी लड़कियों को 31 हजार रुपये की राशि शगुन के तौर पर दी जाती है। उन्होंने बताया कि विधवाओं की लड़कियों को इस योजना के तहत 51 हजार रुपये की राशि कन्यादान के तौर पर उपलब्ध करवाई जाती है।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 1214 लाभार्थियों को 6 करोड़ 99 लाख 70 हजार रुपये की राशि वितरित की गई है। इसी प्रकार अंतरजातीय विवाह से संबंधित प्रोत्साहन राशि के लिए 63 लाभार्थियों को 1 करोड़ 57 लाख 50 हजार रुपये की राशि तथा छात्रवृति योजना के तहत 1125 लाभार्थियों को 1 करोड़ 1 लाख 37 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।