60 गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर की जाएंगी ओपन एयर जिम स्थापित-सांसद बृजेंद्र सिंह


 15 Feb 2022 

कमल/न्यूज़ नगरी 

हिसार-हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा किजिले के 60 गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर ओपन एयर जिम स्थापित की जाएंगी। मंगलवार को स्थानीय बाल भवन में नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से आयोजित किए गए जिला स्तरीय सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। सांसद ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए आगे आएं। दुनिया में सबसे अधिक युवा हमारे देश में हैं। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खेलों के क्षेत्र में युवाओं ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।


सांसद ने कहा कि युवाओं को सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। युवाओं को जल सरंक्षण एवं पौधारोपण जैसे कार्यो में अपना योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। पौधारोपण करने के साथ ही उनकी देखभाल भी अवश्य करें। उन्होंने युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के नशे की लत में पडक़र अपने जीवन को बर्बांद न करें।



सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में युवा क्लबों द्वारा सामाजिक समरसता एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिए सरहानीय कार्य किए जा रहे हैं। युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी होना बहुत जरूरी है। युवा वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई हैं, वे वैक्सीन अवश्य लगवाए तथा जिसकी दूसरी डोज लंबित हैं, वे अपनी दूसरी डोज लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न युवा क्लबों को सामान वितरित किया और सरहानीय कार्य करने वाले क्लबों के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। नेहरू युवा केंद्र केे उप-निदेशक नरेंद्र यादव ने केंद्र द्वारा युवाओं के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, अशोक सिवाच, दीपा तवर, डॉ महेंद्र सिंह, सुरेंद्र आर्य, रणधीर सिंह, राजेश मलिक, नरेश कुमार, कपूर सिंह, सुरेश, नरेंद्र सेठी, दलबीर सिंह, साधू राम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad