सुनील वर्मा नंबरदार ने नगर परिषद भिवानी के प्रशासक से मिलकर की शहर की समस्याओं को दूर करने की मांग

15 Feb 2022 

अनिल यादव/न्यूज़ नगरी 

भिवानी- जिला कष्ट निवारण समिति के वरिष्ठ सदस्य सुनील वर्मा नंबरदार ने आज भिवानी नगर परिषद के प्रशासक महेश कुमार से मिलकर अनेक जनहित समस्याओं के समाधान के लिए नगर परिषद के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा। नंबरदार ने कहा कि पूरे भिवानी शहर की हालत काफी नाजुक हो चुकी है जिससे आम जन को दुख तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भिवानी शहर की अनेक जनहित की समस्याएं जैसे भिवानी शहर के क्षतिग्रस्त सडक़ें, दयनीय सीवर हालात, पार्कों का रखरखाव आदि मांगों को लेकर उन्होंने अनेक बार जिला कष्ट निवारण समिति की बैठकों में रख चुके हैं लेकिन आज तक इन जनहित समस्याओंका समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर इन जनहित समस्याओंका जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे शीघ्रही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंनेक हा कि भिवानी शहर एक छोटी काशी के नाम सेमशहूर है। परन्तु यहां साफ सफाई की हालत ठीक नहीं है। शहर मेंआवारा पशुओं की भरमार है। शहर मेंअनेक जगह कूड़ेंके ढेर लगेरहते हैं। आवारा पशुओं के कारण अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने की मांग प्रशासक से की है। प्रशासक महेश कुमार ने उक्त समास्याओं के शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad