5 Feb 2022
कमल/न्यूज़ नगरी
हिसार-बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने मंगलवार को 83 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले गांव बुगाना से धांसू सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने 58 लाख रुपए की लागत से गांव सुलखनी में बनाई जा रहे खेतों के रास्ते का भी निरीक्षण किया।
विधायक जोगीराम सिहाग ने बताया कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए सडक़ मार्गों का निर्माण करवाने के साथ-साथ खेतों के रास्तों को भी पक्का बनवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री प्रयुक्त करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। गांवों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना शुरू की गई है। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के तहत पेयजल अभाव वाले गांवों एवं ढ़ाणियों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि हल्के के प्रत्येक गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, खेलकूद, सडक़ें, बिजली तथा पानी जैसी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के जेई सुरेश कुमार, महेंद्र चावला, हेमचन्द्र सुरा, विनोद फौजी, पूर्व सरपंच रामस्वरूप, अजय सुरा, प्रदीप नैन, डॉ रामस्वरूप, राजकुमार राजली, दिलबाग मान, बलराज, गौरव सुरा, धर्मबीर प्रधान, राजेश मान, वीरेंद्र मान, दीपक नैन, रकम सुरा, राजेंद्र चहल, प्रदीप राजली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।