नवजात शिशुओं की माताओं की सुविधा के लिए लघु सचिवालय परिसर में मातृत्व कक्ष स्थापित, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने किया उद्घाटन


18 Feb 2022 

कमल /न्यूज़ नगरी 

हिसार जिला प्रशासन ने एक और अनूठी पहल करते हुए स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में मातृत्व कक्ष स्थापित किया है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को इस कक्ष का उदघाटन किया। दरअसल लघु सचिवालय परिसर में माताएं अपने नवजात शिशु के साथ विभिन्न कार्यों के लिए आती हैं। मातृत्व कक्ष स्थापित करने का मकसद ऐसी माताओं को एकांत स्थान उपलब्ध करवाना है, जहां वे अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा सकें। कार्यों में लगने वाले समय के दौरान वे यहां आराम से बैठ भी सकेंगी।


उपायुक्त ने मातृत्व कक्ष का उद्घाटन करने उपरांत बताया कि लघु सचिवालय परिसर में उन्होंने ऐसी माताओं को देखा, जो अपने नवजात बच्चों के साथ आती हैं। एकांत ना मिलने के कारण वे अपने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग नहीं करा पाती, इस कारण से बच्चे भूख के चलते रोने लगते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर ब्रैस्ट फीडिंग में महिलाएं असहज महसूस करती है, ऐसे स्थलों पर महिलाएं बच्चों का डायपर भी नहीं बदल पाती। इस परेशानी को महसूस करते हुए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से लघु सचिवालय के ग्राउंड फ्लोर पर मातृत्व कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि माताओं को एकांत मिल सके और उन्हें कोई परेशानी ना हो।


इस अवसर पर हांसी की पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad