हरियाणा हेल्थ मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

 


23 Feb 2022 

न्यूज़ नगरी डेस्क 

हिसार -हरियाणा हेल्थ मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज जिला मलेरिया कार्यालय प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान महेश कुमार ने की व संचालन जिला सचिव वेदप्रकाश ने किया। बैठक में राज्य प्रधान अनवेर बेग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में ट्रेड यूनियनों व सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर 28-29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में लिपिक वर्ग को 35400 का न्यूनतम वेतन देने की मांग की गई। इसके अलावा बैठक में कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान अनवर बेग ने बताया कि इस दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के माध्यम से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, विभागों में कार्यरत तमाम प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम-समान वेतन देने, निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा को बंद करना, श्रम कानूनों में किए गए बदलाव को वापस लेना व सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को नियमित नियुक्तियों से भरने सहित अन्य मांगों को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल में एसोसिएशन से जुड़े सभी कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। बैठक में जसबीर उपाधीक्षक, वरिष्ठ उपप्रधान दलबीर सिंह, राज्य कमेटी सदस्य अजय अहलावत, विकास कुमार, कैशियर सत्यजीत, शैलेंद्र, मनिंद्र, संदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad