हरियाणा सरकार द्वारा विकास शुल्क की बढ़ोतरी को वापिस लेना व्यापारी व आम जनता की संघर्ष की जीत है - बजरंग गर्ग


 23 Feb 2022 
कमल/न्यूज़ नगरी 

हिसार - हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रोपर्टी पर 5 प्रतिशत विकास शुल्क लगाने का तानाशाही फरमान वापिस लेना व्यापार मंडल व आम जनता कि संघर्ष की जीत है। सरकार द्वारा प्रोपर्टी विकास टैक्स की बढ़ोतरी को वापस लेना उचित कदम है। जिसका पूरे प्रदेश में भारी विरोध हो रहा था। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहिए जो प्रदेश की जनता को नुकसान पहुंचाने वाला हो जबकि प्रोपर्टी पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाने से गरीब व मध्यम वर्ग का व्यक्ति रहने के लिए अपना मकान नहीं बना सकता था। बजरंग गर्ग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपील की है कि वह प्रदेश में व्यापारी व आम जनता के हित में ज्यादा से ज्यादा रियायतेें देनी चाहिए । ताकि आम जनता को मंहगाई से राहत मिल सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad