16 Feb 2022
कमल /न्यूज़ नगरी
हिसार-नगर निगम की टीम ने मंगलवार को शहर की विभिन्न बाजारों में पॉलीथिन जब्त करने का अभियान चलाया। तहबाजारी टीम इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा, एसआई संदीप बुंदेला, एएसआई राहुल व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा पॉलीथिन प्रयोग पर बैन लगाया हुआ है। इस बारे में विभिन्न बाजारों की एसोसिएशन और व्यापारियों को अगवत करवाया गया था। इसके बावजूद व्यापारियों द्वारा बड़े स्तर पर पॉलीथिन का प्रयोग किया जाता है। पॉलीथिन को लेकर नगर निगम की टीम ने आज कार्रवाई की है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। निगमायुक्त ने व्यापारियों से अपील की कि वह पॉलीथिन का प्रयोग न करें। साथ ही ग्राहकों को भी पॉलीथिन प्रयोग न करने को लेकर जागरूक करें। पॉलिथीन हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। वहीं पॉलीथिन खाने पर बेसहारा पशुओं की अकाल मौत होती है। इसलिए हमें पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना चाहिये।
तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि आज आजाद नगर व हाउसिंग बोर्ड एरिया में में टीम ने पॉलीथिन जब्त करने को लेकर अभियान चलाया। अभियान के दौरान आजाद नगर में अग्रवाल किरयाणा स्टोर 61 किलोग्राम 790 ग्राम और एमएच श्री राम ट्रेडिंग कंपनी हाउसिंग बोर्ड सिरसा से 2 क्विंटल 6 किलो 500 ग्राम में पॉलीथिन व प्लास्टिक के कप, गिलास, चम्मच आदि जब्त किये गये। दोनों को 25 -25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।