18 Feb 2022
कमल /न्यूज़ नगरी
हिसार-पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स के छात्र एक बार फिर से सोने की तरह चमके हैं। सीए फाऊंडेशन की दिसंबर 2021 में हुई परीक्षा का परिणाम गत 10 फरवरी को आया जिसमें पारस के छात्रों ने पुन: कीर्तिमान स्थापित किया है। पूरे देश में सीए फाऊंडेशन का रिजल्ट जहां 30.28 प्रतिशत रहा वहीं पारस इंस्टीट्यूट का पासिंग रिजल्ट 84.6 प्रतिशत रहा जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। सीए फाऊंडेशन के लिए 400 से अधिक छात्रों का चयन हुआ वहीं 45 से अधिक छात्रों ने डिस्टिंक्शन हासिल की। मैथेमैटिक्स, रिजनिंग एंड स्टेस्टिक में इंस्टीट्यूट के छात्र ध्रुव ने 99 अंक हासिल किए जो पूरे देश में सर्वाधिक हैं।
ध्रुव सिंगला ने 400 में से 346 अंक हासिल कर इंस्टीट्यूट में प्रथम स्थान हासिल किया। ध्रुव सिंगला ने कहा कि उन्होंने यह पॉजिशन पारस इंस्टीट्यूट की ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से ही हासिल की है। पारस इंस्टीट्यूट में ऑन लाइन क्लासेज को इस तरह से मैनेज किया गया है कि वे फेस टू फेस क्लासेज जैसी ही हैं।
वहीं शुभम जिंदल ने 330 व आस्था नाशा ने 326 अंक पाकर क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान पाया। सब्जेक्ट वाइज टॉपर्स में छात्र ध्रुव ने मैथेमैटिक्स में 100 में 99 अंक व अकाउंट्स में 95 अंक हासिल कर टॉप किया। लॉ एंड बीसीआर में शुभम ने 80 तथा इकॉनोमिक्स एंड बैक में ध्रुव, दिव्यांशु, कृश व आस्था ने 87 अंक हासिल कर सब्जेक्ट में टॉप किया।
इंस्टीट्यूट के निदेशक मंडल ने इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी टीचर्स व स्टूडेंट्स को बधाई दी तथा भविष्य में सफलता के ग्राफ को और ऊंचा ले जाने की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस शानदार परिणाम का श्रेय छात्रों के साथ इंस्टीट्यूट की फैकल्टी और मैनेजमेंट को जाता है जो पिछले 27 वर्षों से लगातार मेहनत कर शानदार परिणाम ला रहे हैं। कोविड के मुश्किल व विपरीत हालात के बाद भी पारस इंस्टीट्यूट ने ऑनलाइन क्लासेज को भी इस तरह से डेवलेप किया कि छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज में भी क्लास रूम जैसे फीलिंग मिली और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी छात्रों व अभिभावकों को इस शानदार परिणाम के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
वहीं विभिन्न राज्यों से सीए फाऊंडेशन की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले पारस इंस्टीट्यूट के छात्रों में अनुष्का-महाराष्ट्र (312), पियुष-झारखंड (309) व कृष गर्ग पंजाब (306) के अलावा प्रथम-असम, सक्षम अग्रवाल-बिहार, खुशी अग्रवाल-मध्य प्रदेश, लक्ष्य गोयल-देहली, ललित पुरोहित-गुजरात, इरफान-कर्नाटक, ध्रुव गंगवाल-मध्य प्रदेश, स्नेहा अग्रवाल-उड़ीसा, गर्वित मित्तल-राजस्थान, अवंतिका-तमिलनाडू, दीक्षा छाबड़ा-उत्तर प्रदेश, रिशा गोयल-उत्तरांचल, प्रत्युश-पश्चिम बंगाल शामिल हैं जिन्होंने सीए फाउंडेशन का रिजल्ट पास कर इंस्टीट्यूट का नाम पूरे देश में रोशन किया।