18 Feb 2022
कमल /न्यूज़ नगरी
हिसार-गलत तरीके से रजिस्ट्री करने के आरोप में प्रदेश सरकार द्वारा सेक्शन 7ए के तहत पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के विरोध में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान सुशील कुमार ने की तथा संचालन गुरदेव शर्मा व राज्य उपप्रधान मंजीत बैनीवाल ने किया। धरना में जिला भर के कानूनगो व पटवारियों ने भाग लिया। धरना के दौरान आपदा एवं प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला सचिव बलबीर सिंह झाझडिय़ा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पटवारियों को धारा 7ए के तहत रजिस्ट्रियों में जमीन की किस्म बदलने का दोषी ठहराया गया है, जो सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री में पटवारी और कानूनगो की कोई भूमिका नहीं होती है। रजिस्ट्री से संबंधित कार्य रजिस्ट्री क्लर्क, सब रजिस्ट्रार व रजिस्ट्रार का होता है। उनको ही एनओसी सहित अन्य कागजात चैक करने होते हैं। पटवारियों को धारा 7ए का नोटिस देना पूरी तरह से गलत है। बलबीर सिंह झाझडिय़ा ने कहा कि संगठन ने सरकार से पे ग्रेड की मांग की हुई थी। इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए रजिस्ट्री मामले के माध्यम से पटवारियों व कानूनगो को नोटिस जारी कर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वो अपनी पे ग्रेड की मांग से पीछे हटने वाले नहीं हैं और सरकार के दबाव बनाने के प्रयास का डट कर सामना करेंगे।जिला सचिव ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल को 22 फरवरी को बातचीत के लिए समय दिया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे का समाधान चाहती है। यदि सरकार ने दबाव बनाने का प्रयास जारी रखा तो एसोसिएशन आंदोलन को तेज करने को मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी। धरना को एसोसिएशन के सभी तहसीलों के प्रधान व सचिवों ने संबोधित किया। धरना पर सुरेंद्रमान, दलबीर किरमारा, मास्टर विनोद कुमार, हवा सिंह संघर्ष, नरेश गौतम, प्रदीप भीम आर्मी, नरेश गोयल आदि कर्मचारी नेताओं व किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया और धरना को अपना समर्थन दिया।