07 Feb 2022
कमल सैनी /न्यूज़ नगरी
हिसार-आज लायंस क्लब हिसार सैंटर (321) ए-3 के प्रधान कृष्ण कक्कड़ की अध्यक्षता में गुरु नानक स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर्स वितरित की गई। इस अवसर क्लब के प्रधान लॉयन कृष्ण कक्कड़, जॉनल चेयरमैन लॉयन नीरज वर्मा, सीनियर मैंबर लॉयन सुरेंद्र छिन्दा, सचिव लॉयन डॉ. जितेंद्र भाटिया, सदस्य, लॉयन संजय तनेजा, लॉयन राजेश पाहवा, लॉयन सुरेंद्र वासुदेवा, लॉयन शम्मी नागपाल, लॉयन हिमांशु खुराना, लॉयन राजकुमार माटा सहित क्लब के अनेक सदस्य मौजूद रहे। प्रधान कृष्ण कक्कड़ ने कहा कि क्लब अपनी सामाजिक को निरंतर निभा रहा है। भविष्य में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कैंप क्लब द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे।