गेहूं की खरीद के लिए 29 मण्डी खरीद केन्द्र स्थापित: उपायुक्त

 


28 March 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)-उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जिले में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी। गेहंू की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉफेंस सभागार में खरीद प्रक्रिया से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने बताया कि गेहंू की खरीद के लिए 29 मण्डी/खरीद केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें आदमपुर, अग्रोहा, बालसंमद, बरवाला, बास, दौलतपुर, घिराय, हांसी, हसनगढ़, हिसार, खाण्डा खेड़ी, खेडी जालब, कौथ कलां, लोहारी राघो, नारनौंद, पाबड़ा, पेटवाड़, सरसौद, श्यामसुख, सिसाय, थुराना, उकलाना, कैमरी, लाडवा, राजली, मतलौडा, हरिता तथा मिर्जापुर शामिल है। उन्होंने बताया कि सरसों की खरीद के लिए विभिन्न स्थानों पर 13 केन्द्र बनाए गए है। इनमें बास, हांसी, हिसार , लोहारी राघो, उकलाना, आदमपुर, नारनौंद, बरवाला, अग्रोहा, घिराय, सिसाय, बालसंमद तथा खेड़ी चौपटा शामिल है। इसी प्रकार चना की खरीद के लिए हिसार व आदमपुर तथा जौ के लिए हिसार व हांसी में खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है। उन्होंंने बताया कि सरकार द्वारा जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1635 रूपये, चना का 5230 रूपये, मसूर का 5500 रूपये, सरसों का 5050 रूपये तथा सूरजमुखी का 5441 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।


उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी खरीद/मण्डियों में बिजली, पानी, साफ-सफाई, वारदाना सहित सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर खरीद प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad