सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. बालकृष्ण भारती की पुस्तक एवं प्रतिमा का किया अनावरण

 


28 March 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)-स्वर्गीय श्री बाल कृष्ण भारती की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उन द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया एवं इस अवसर पर उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हिसार के महापौर गौतम सरदाना ने की और कार्यक्रम का मंच संचालन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने किया। समारोह की जानकारी देते हुए दीनानाथ सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र भारती ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हवन से की गई उसके पश्चात डॉ. मोहन तनेजा पार्टी द्वारा भारती जी के निमित्त सत्संग किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पाठकपक्ष के संपादक देवेंद्र उप्पल, संरक्षक पंजाबी कल्याण मंच एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष वेद रावल, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के हिसार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रवण असीजा, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नरेंद्र कामरा, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के नलवा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष महेंद्र ठकराल, योग स्कूल के डायरेक्टर घनश्यामदास पपनेजा, वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल, पूर्व विधायक जयनारायण वर्मा के सुपुत्र शैलेश वर्मा मंचासीन थे। स्व. बालकृष्ण भारती की पुत्रवधूओं उषा भारती एवं उर्वशी भारती ने स्व. भारती जी का जीवन परिचय समारोह में रखा। उसके साथ साथ प्रमुख समाजसेवी जवाहर लाल गांधी एवं रिटायर्ड एसई सत्यपाल शर्मा ने भी भारती जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हिसार महापौर गौतम सरदाना ने लोगों को आश्वासन दिया कि आपके क्षेत्र की कोई भी सडक़ टूटी हुई नहीं रहने दूंगा क्योंकि अब नगर निगम में 20 करोड़ का बजट आ गया है जिससे आपके 12 क्वार्टर क्षेत्र की सभी सडक़ों को पक्का करने का कार्य किया जाएगा।


मुख्य अतिथि डिप्टी स्पीकर रण्रबीर गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि भारती जी जैसे विरले इंसान कभी-कभी ही जन्म लेते हैं हमें ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मेरा सौभाग्य है कि आदरणीय बीके भारती जी की मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से धर्मशाला को पांच लाख का अनुदान देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में दीन अनाथ सेवा समिति से पूर्व पार्षद मनोहर लाल नांगरु, भीमसेन मक्कड़, अमरनाथ बत्रा, चंद्रभान अरोड़ा, डॉ वीरेंद्र भारती, श्रीमती सुशीला भारती, राजकुमार आनंद, पूर्व उपमहापौर भीम महाजन, पूर्व पार्षद पंकज दीवान, पार्षद श्रीमती ज्योति महाजन, पार्षद भूप सिंह रोहिला, पार्षद कविता केडिया, सर्वोदय भवन से डॉ. महेन्द्र सिंह, धर्मवीर शर्मा, एच.के. शर्मा, संजय धवन, शशि सहगल, डॉ. तिलक राज धींगड़ा, राजकुमार सरदाना, गुलशन सेहरा, सुरेश कक्कड़, गोकुलचन्द नारंग, ओमप्रकाश असीजा, सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर चावला, मोहन लाल पुलानी, प्रवीन भारती, हर्ष भारती, ओ.पी. मलिक, प्रवीन कुमार वर्मा, अशोक गक्खड़, नरेश गक्खड, रमन भारती, अमन भारती, शशी सिंधवानी, चेतन्य भारती, प्रेम कुमार गाबा, संजय गाबा, सतीश गक्खड़, रमेश दुआ, कृष्ण ढींगड़ा, पवन पाहुजा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad