खेलोंं का आरक्षण कोटा खत्म करना गलत-बिजेंद्र बोक्सर

 


26 March 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार-हिसार में सैकडो खिलाड़ी सड़को पर उतर कर  खिलाडियो ने रोष जताते हुए आज नारे लगाए गए। खिलाडियो ने कहा कि  खेल कोटा बहाल करो।  सरकार अपनी तानाशाही बंद करे। इसी दौरान खिलाडियो ने हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर जमकर रोष प्रदर्शन किया। सड़को पर उतर कर एसडीएस के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौैपा। खिलाडियो ने सीएम के खिलाफ भी जमकर नारे बाजी की गई। सरकार ने खेल कोटा खत्म करने के  विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। 



हिसार में बिजेद्र बोक्सर ने टैम्टेशन होटल में आयोजित प्रैस वार्ता में कहा कि अतंरराष्ट्रीय बोक्सर बिजेंद्र ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेल का आरक्षण कोटा खत्म किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने खेलों में कोटे 3 प्रतिशत खत्म किया। उन्होंने खिलाडियों के आत्म सम्म्मान में आज प्रदर्शन में शामिल हुए। बिजेदं्र ने कहा कि किसानो का आंदोलन चला जब तक यह सरकार बदल नही जाती तब तक किसानो के साथ लडाई लडते रहे है। उन्होंने कहा कि आज डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौपा है। इस मौके पर जितेद्र भोलू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इसी दौरान जितेंद्र भोलू ने बिजेद्र बोक्सर का स्वागत व अभिनदन किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad