21 March 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल)-हिसार में देर शाम लुवास की 06 सदस्यीय विद्यार्थियों की टीम के एक दल को ऑल इंडिया स्क्वाश इंटरयूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स एवं गेम मीट में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा द्वारा शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया। छात्र कल्याण निदेशक एवं एस्टेट ऑफिसर डॉ. त्रिलोक नंदा ने बताया कि यह स्पोट्र्स मीट 23.03.2022 से 25.3.2022 तक गुरुकुला कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित की जा रही है और इस प्रतियोगिता में पुरे भारतवर्ष से 40 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेंगी इसमें लुवास से रमन सैनी, रवि गुप्ता, अंकित कुमार, सचिन हूडा, कपिल शर्मा व अमन नैन हिस्सा रहे है । इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में पिछले काफी समय से डॉ. सतबीर शर्मा स्पोर्ट्स इंचार्ज के दिशा निर्देशन में कैंप आयोजित कर अभ्यास कर रहे लुवास के विद्यार्थी विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे। इस टीम का नेतृत्व डॉ. कमलदीप (वैज्ञानिक, लुवास) इंचार्ज के तौर पर करेंगे। टीम को रवाना करते समय छात्र कल्याण निदेशक डॉ. त्रिलोक नंदा व डॉ. सतबीर शर्मा ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।