21 March 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल)- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए गए मेलों में निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु पंजीकरण करवाने वाले 33 नवयुवकों को नव भारत फर्टिलाइजर कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए।यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले के प्रत्येक खंड एवं नगरपालिका क्षेत्र में प्रथम एवं द्वितीय चरण के मेले आयोजित किए जा चुके हैं। मेलों में रोजगार विभाग द्वारा लगाई गई स्टालों में निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक नवयुवकों द्वारा अपना पंजीकरण करवाया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को नव भारत फर्टिलाइजर कंपनी द्वारा जिले के 33 नवयुवकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इस अवसर पर मंडल रोजगार अधिकारी सोनल गोयल, आशु लिपिक संदीप नरवाल व अतिरिक्त उपायुक्त के निजी सचिव सुरेश कुमार भी उपस्थित थे।