अतिरिक्त उपायुक्त ने तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

 


21 March 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (कमल)-अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को स्थानीय तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न ब्रांचों के 15 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले .अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कार्यालयों का समय प्रात: 9 बजे निर्धारित किया गया है। सभी कर्मचारी/अधिकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को अपना कार्य करवाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने प्रात: 9:20 बजे तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसके दौरान 30 कर्मचारियों में से 15 कर्मचारी गैर-हाजिर मिले। उन्होंने तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री कक्ष सहित विभिन्न ब्रांचों का भी निरीक्षण किया और रिकॉर्ड एवं फाइलों के रखरखाव बारे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad