निर्विरोध चुने गए सीए पवन मित्तल को हिसार ब्रांच की कमान,एनआईआरसी चुनावों में परमजीत सिंह बने वाइस चेयरमैन

 


01 March 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल )-चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन मित्तल हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ आईसीएआई के बतौर चेयरमैन नया चेहरा होंगे। सोमवार देर शाम सेक्टर 13 स्थित कार्यालय में उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है। इसके अलावा सीए परमजीत सिंह वाइस चेयरमैन चुने गए। अमन बंसल ने सचिव पद संभाला तो प्रतीक आर्य को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुन लिया गया। विशेष भारद्वाज, अमित छाबड़ा एवं राजदीप सिंह सदस्य हैं।


बता दें कि निवर्तमान प्रधान सीए भारत जैन एवं कार्यकारिणी का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो गया। नवनियुक्त प्रधान सीए पवन मित्तल एवं कार्यकारिणी की ताजपोशाी करते हुए निवर्तमान प्रधान सीए भारत जैन ने बधाई दी एवं चल रहे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रधान सीए पवन मित्तल एवं कार्यकारिणी ने विश्वास दिलाया कि वे पूर्व में चल रहे कार्यों को और गति देंगे। हिसार ब्रांच चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में सिरमौर बनी है तथा आगे भी बनी रहेगी। वे विश्वास दिलाते हैंकि सीनियर्स का मार्गदर्शन लेते हुए वे सभी को साथ लेकर चलेंगे। 

21 फरवरी को हिसार से चुने गए थे 7 सदस्य

हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी के त्रिवार्षिक चुनाव गत 19 फरवरी को सेक्टर 16-17 स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कार्यालय में हुए थे। हिसार ब्रांच के तहत हिसार, फतेहाबाद एवं जींद जिले आते हैं। कुल 1351 मतदाता हैं। 680 ने मताधिकार का प्रयोग किया। नतीजे 21 फरवरी को नोएडा स्थित कार्यालय में कार्यकारिणी के परिणामों की घोषणा हुई। जिसमें सर्वाधिक 111 मत हिसार के सीए पवन मित्तल को प्राप्त हुए। सीए परमजीत सिंह को 94 , अमित छाबड़ा को 85, विशेष भारद्वाज को 62 तथा अमन बंसल को 59 मत, प्रतीक आर्य को 48 एवं राजदीप सिंह को 49 मत प्राप्त हुए।


कौन हैं सीए पवन मित्तल

मूलत: उकलाना खंड के गांव चमारखेड़ा के वानिक परिवार से संबंद्ध सीए पवन मित्तल स्वच्छ एवं साधारण छवि के व्यिक्तत्व हैं। पिता साधुराम मित्तल गांव से बिजनेस के लिए परिवार संग हिसार बस गए। धर्म-कर्म और मेहनत को आधार मानते हुए बच्चों को पढ़ाया एवं काबिल बनाया। कुशाग्र पवन को सीए बनाया। मॉडल टाउन कार्यालय में 11 वर्षों से वे प्रेिक्टस कर रहे हैं। पवन ने अद्र्धांगिनी के रूप में साथी पेशेवर सीए एकता को जीवन साथी बनाया। उनकी दो बेटियां दिशिता एवं परिधि हैं। 35 वर्षीय पवन चूंकि यंग हैं इसलिए उनका मानना है कि उनका फोकस यूथ पर अधिक रहेगा। वे सीए स्टूडेंट्स की हर संभव मदद करेंगे। हिसार ब्रांच के कार्य जैसे कि सीए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करना, सही गाइड करना, यूथ फेस्टिवल्स, एडमिशन प्रोसेस में मदद के अलावा सीए सदस्यों के लिए सम-सामयिक सेमिनार एवं वेबिनार कर कानूनों में बदलाव, बाजार की अपडेशन आदि के अलावा टीकाकरण, पौधारोपण सरीके सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी जारी रहेगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad