02 March 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल)-स्वच्छता व सेग्रीगेशन के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिये अर्बन एस्टेट टू अग्रवाल सेवा समिति की ओर से डाबडा चौक स्थित गोबिंद नगर में डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग पहुंचे व विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक जागरण के जीएम राहुल मितल मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंर्तगत डाबडा चौक स्थित गोबिंद नगर में महिलाओं को गीले और सूखे कूड़े के प्रति जागरूक किया गया और 100 के करीब परिवारों को हरे व नीले डस्टबिन बांटे गये।
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक घर में गीले और सूखे कूड़े के लिये अलग अलग डस्टबिन होना जरूरी है। तभी सेग्रीगेट कूड़ा नगर निगम की गाड़ी उठा सकती है। हमारी जागरूकता हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य बेहतर बना सकती है। निगमायुक्त ने कहा कि घर से निकलने वाले गीले कूड़े से आसानी से खाद बनाई जा सकती है। इस तरह से घर का कूड़ा घर में ही खत्म हो जाएगा। जबकि सूखा कूड़े का आसानी से निस्तारण किया जा सकता है। आज के समय में कैंसर की सबसे बड़ी वजह सिंगल यूज प्लास्टिक है। इसलिए अपने घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक न लाये और कपड़े के थैले का प्रयोग करें। इस अवसर पर संरक्षक वीरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय डालमिया, प्रवक्ता दुनिचंद गोयल, जनरल सेकेटरी नीरज बंसल, सुशील गोयल, महेंद्र गर्ग, संजय गर्ग, अशोक सिंघल, अक्षय डालमिया, डीसीएमसी कॉलोनी प्रधान राजू तंवर आदि मौजूद रहे।