हमारा प्यार हिसार’ ने जाट कॉलेज की बदरंग दीवार को बनाया कलरफुल

 


न्यूज़ नगरी 

06 March 2022 

हिसार-(कमल)-शहर को सुंदर बनाने के अभियान के अन्तर्गत ‘हमारा प्यार हिसार’ ने आज रेलवे रोड पर जाट कॉलेज की एक बदरंग दीवार को विभिन्न चटक रंगों से रंग कर कलरफुल बना दिया। ग्रुप आने वाले समय में रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली इस सड़क को सुन्दर बनाने के लिए कटिबद्ध है। आज के अभियान में सुशील खरींटा, सत्यकाम आर्य, डॉ एस के गर्ग, विजय कादियान, सत्येंद्र यदुवंशी, मनीष गोयल, जितेंद्र बंसल, डॉ बी बी बाँगा, राजेंद्र गहलोत, गगन मेहता, डॉ हरिशंकर सिंघा, लीलू राम श्योराण, जितेंद्र सैनी, युद्धवीर पान्नु, डॉ तरूण गुप्ता, मूलचन्द खत्री, संजय मारवाड़ी, संजय गर्ग, पवन सोनी, रीमा सरदाना, रश्मि मेहता, पायल सिंघा, ममता भाटी, नीलम असीजा, कीर्ति गोयल, भारत सिंगल, अमित गर्ग, अंकित गर्ग, पूर्वी बंसल, सक्षम, प्रेरणा, ईशान, काश्वी, हर्षित, लविश व अभिमन्यु शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad