09 March 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार - हिसार आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पम्प जिंदल पेट्रो पर ‘होली धमाका’ स्किम का शुभारंभ श्याम बोहरा, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, दिल्ली राज्य कार्यालय के कर कमलों द्वारा आलोक कुमार, डिविजिनल रिटेल हेड, हिसार मंडल कार्यालय की उपस्तिथि में किया गया। इस स्किम में ग्राहक को इंडियन ऑयल के चुनिंदा पेट्रोल पम्पस से पेट्रोल या एक्स्ट्रा प्रीमियम 95 तेल भरवाने पर 1 रुपये प्रति लीटर तक के एक्स्ट्रारिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में श्याम बोहरा द्वारा ग्राहकों को इंडियन ऑयल के प्रीमियम उत्पाद, एक्स्ट्रा ग्रीन व एक्सपी100 के फायदों के बारे में भी जागरूक किया गया।