11 March 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल)-अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन जिले की बैठक हिसार के जिंदल पार्क में जिला अध्यक्ष अनीता जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में होली मिलन कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। 14 मार्च को सायंकाल 3 बजे कार्यक्रम का आयोजन हिसार के सेक्टर 14 गोबिंद प्लेस में होना निश्चित हुआ है। बैठक में फैसला लिया गया फूलों व गुलाल की होली से होली पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा जिसमें डीजे के माध्यम से गीत संगीत का कार्यक्रम होगा तथा खाने पीने के अच्छे व्यजंन तैयार किए गए है। अखिल भारतीय सम्मेलन के प्रदेश सचिव रहे जसवंत दादरीवाला ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी प्रेम सद्भावना का सुत्रपात होता है ऐसे में सभी वर्गो के लोगों को कार्यक्रम करने चाहिए ताकि आपस में भाई चारा बना रहे। इस मौके पर जिला महा मंत्री सुनीता जिंदल, अनुपमा प्रांतीय उपाध्यक्ष मंजु प्रेम, मीनू सिंगल एकता गर्ग संगीता अंनु रिद्धि नीलम, सैंकी, अनुपमा, रेखा भी मौजूद थी।