नरेंद्र मोदी अमित शाह जेपी नड्डा की कड़ी मेहनत से चार राज्यों में बीजेपी ने लहराया जीत का परचम : गायत्री देवी

 


10 March 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल)-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला फतेहाबाद की प्रभारी गायत्री देवी ने प्रेस में जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा ने पांच राज्यों में से चार राज्यों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा  के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिन-रात  मेहनत से भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है ।गायत्री देवी ने कहा कि हमारे  नेता बोलते थे कि देश को कांग्रेस मुक्त करने का काम किया जाएगा जो उनका सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। आज कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेता और मंत्री चुनाव में धराशाई हो गए है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की जनता का दिल जीत लिया है तथा हर वर्ग हर व्यक्ति के लिए विकासात्मक योजनाएं लागू की है ।आने वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी इसी तरह से आगे बढ़ती रहेगी और चुनाव जीतती  रहेगी । यह भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का कमाल है। जो निस्वार्थ भाव से  दिन रात पार्टी के लिए कार्य करते रहते है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad