14 March 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल)- सिरसा रोड़ स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) में आयोजित तीन दिवसीय दसवें कृषि दर्शन किसान मेले का शुभारंभ प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण पशुपालन एवं डेयरी मछली पालन तथा कानून मंत्री जे पी दलाल ने किया तथा उनके साथ प्रो बी आर कम्बोज कुलपति विशिष्ठ अतिथि, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, जोगी राम सिहाग विधायक हरियाणा सरकार, उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान हिसार के निदेशक डॉ. मुकेश जैन, के. के. नागले टी.टी.सी, आसाम के निदेशक व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
-मेले में आए भारी संख्या में आस-पास के किसान-
मेले में भारी संख्या में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, हिमाचल, राजस्थान व आसपास के प्रदेशों से आए किसानों व आम लोगों ने कृषि प्रदर्शनी में शिरकत की। मेले में आए हुए किसानों ने आधुनिक व नई तकनीकों व मशीनरियों के बारे जानकारियां प्राप्त की। मेले का शुभारंभ होने पर जे पी दलाल, प्रो बी आर कम्बोज, सुभाष बराला व निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने आए हुए गणमान्य लोगों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सभी अतिथि प्रदर्शनी देखकर अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने आए हुए सभी लोगों को दिल से धन्यवाद दिया तथा कहा कि हर वर्ष की तरह आगे भी इसी प्रकार किसानों किसान मेले के जरिए नई तकनीकों से अवगत करवाते रहेगें। पिछले वर्ष आयोजित किसान मेले में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मु, असम, तमिलनाडू, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश से भी किसान आए थे।
-मेले में सांस्कृति कार्याक्रम का भी आयोजन-
कृषि एवं किसान कल्याण पशुपालन एवं डेयरी मछली पालन तथा कानून मंत्री जे पी दलाल ने किया तथा उनके साथ प्रो बी आर कम्बोज कुलपति विशिष्ठ अतिथि, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान हिसार के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने मिलकर सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया और मेले की शुरूआत की। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की वन्दना की गई। टीटीसी के निदेशक डॉ. मुकेश जैन द्वारा पुष्प कुंज से स्वागत किया गया। टी टी सी के डायरेक्ट मुकेश जैन ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और धन्यवाद किया कि अपने कीमती समय में से कुछ समय हमारी संस्था के लिए निकाला और कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार किसानों के फायदे के लिए इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगें। उन्होनें आए हुए किसानों का भी धन्यवाद किया।
एचएयू के कुलपति प्रो बी आर कम्बोज ने कहा कि एचएयू के वैज्ञानिकों द्वारा ऐसी किस्मों का अविष्कार किया जा रहा जिससे कम समय में ही रिजल्ट मिलने लगेंगे। उन्होनें बताया कि गन्ने की ऐसी किस्मों को विकसित किया जा रहा जिसमें एक गांठ से 50000 पौधे तैयार किये जा सकते है। इसी प्रकार अपने सम्बोधन में बताया कि 15 मार्च से एचएयू द्वारा भी किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है जहाँ किसानो को खाद, बीज आदि के बारे में अवगत करवाया जायेगा।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मेले आए हुए सभी गणमान्य लोगो व किसानो का स्वागत किया तथा कहा कि किसान ही वह शख्स है जिसने करोना काल में सभी का पेट भरा और भरपूर पैदावार की। किसानों को उन्होने दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि हमारी सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए कई अन्य प्रकार की तकनीको को विकसित कर रही है जिससे उन्हें भविष्य में काफी फायदा मिलेगा। मेले आये हुए सभी किसान व आमजन के मनोरंजन के लिए रागनी, देश भक्ति गीत आदि का भी आयोजन किया गया। रागनी व गीतो के माध्यम से हरियाणा के इतिहास के बारे में बताया गया। लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया और भाव विभोर हो गये।