13 March 2022
न्यूज़ नगरी
हांसी(ब्यूरो)-सर्व व्यापार मंडल के उपप्रधान, तीन बार कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान रह व विधायक विनोद भयाना के काफ ी करीबी रह चुके समाज सेवी रमन भयाना ने कहा कि हांसी नगर परिषद के चैयरमैन पद पर चुनाव लडने वाले प्रत्याशी रमन भयाना ने कहा कि हांसी को पृथ्वीराज चौहान की ऐतिहासिक धार्मिक एव पर्यटन को नगरी पहली प्राथमिकता जिससे पर्यटन के माध्यम से हांसी के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उनकी इच्छा है कि हांसी के युवाओं के लिए खेल कूद के लिए स्टेडियम का निर्माण करनाए स्वास्थ्य की बेहतरीन सुविधा प्रदान करनाए उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय लाइब्रेरी बनवाना है। हांसी को द्वारो की नगर बनाकर हिन्दुस्तान मेंं नई पहचान दिलाना है तथा सौ गज तक के मकानों के टैक्स माफ करना उनका उददेश्य है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिसार जिले की धार्मिक व प्राचीन नगरी हांसी धर्म प्राचीन नगरी को एक माडल के तौर से विकसित करना चाहते है क्यंोकि हांसी का इतिहास धर्म व प्राचीन सभ्यता संस्कृति से जुडा हुआ है। रमन भ्याना ने प्रैस वार्ता में कहा कि हांसी में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालायों का निर्माण भी करना चाहते है उनकी इच्छा है कि हांसी हर मार्किट में महिलाओं के लिए शुलभ शौचालायों की व्यवस्था हो जाए। भयाना ने कहा कि अगर हांसी शहर के लोगों ने उन्हें चेयरमैन पद मौका दिया तो हांसी में 27 वार्ड है जिसमें जल भराव की काफी समस्या रहती है इसे भी वे दूर करना चाहते है।
समाज सेवी रमन भयाना ने कहा कि वे नगर परिषद का चुनाव लड रहे है जिसके लिए वे लगातार हांसी के लोगों के साथ संपर्क अभियान में जुडे हुए है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हांसी में आज 36 बिरादरी के लोगों के साथ समर्थन मिल रहा है उनका संपर्क अभियान जारी है। हांसी के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है। रमन भ्याना ने कहा कि पिछले दिनों एक महापंचायत का आयोजन किया था जिसमे हजारो लोगों ने भाग लिया जिसमें बनीं 51 सदसीय टीम ने उन्हें खुल कर समर्थन दिया है इस महापंचायत में 36 बिरादरी के लोगों ने भाग लिया था। रमन भयाना ने कहा कि हांसी में उनका लगातार सम्पर्क अभियान जारी है और लोगो से भी उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि रमन भयाना तीन बार कैमिस्ट एसोसिशन के प्रधान रहे चुके है और वर्तमान में सर्व व्यापार मंडल के उपप्रधान के पद पर कार्यरत है। कोरोना का की पहली दूसरी लहर में 60 गावों को स्टीसाइज करने का काम किया और साथ हांसी सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं को सैनीटाइज करने का काम किया इस काम वे खुद दिन रात लगे रहे हांसी के 1636 परिवारों को मेडीकल प्रोफ्रेसन के साथियो की मदद से कोरोना काल में मदद करना 7 से 8 हजार लोगो को कोरोना काल मे प्रवासी परिवरों को उनके घर तक पहुचाने का काम किया था। वे समाज सेवा के क्षेत्र में हांसी शहर में होने वाली गतिविधियों में बढकर हिस्सा लेते है। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी व मीडिया प्रभारी उपेंद्र तनेजा, सुभाष भयाना, भीम वधवा, विनय सपडा, कमल भ्याना, सुनील पपनेजा, हेमंत गिरधर, दर्शन गिरधर, रामस्वरुप बजाज, राजकुमार वासुदेव मौजूद थे।