28 March 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल सैनी)-आजाद नगर निवासी रिया मलिक ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ-ऑल इंडिया में चौथा रेंक प्राप्त कर हिसार का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। स्व. रमेश चंद्र मलिक व शिक्षिका स्नेहलता की 24 वर्षीया बेटी रिया ने पंजाब विश्वविद्यालय से नॉन मेडिकल से बीएससी करने उपरांत एमएससी फिजिक्स से की है। रिया ने ऑल इंडिया में चौथा रेंक मिलने उपरांत कहा कि उसकी रिसर्च में बहुत रुचि है तथा डीआरडीओ व आइएसआरपी में वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। उसने कहा कि मेरी उपलब्धि में भाई ललित राठी व परिवार के अन्य सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा है।