राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के महावीर टाउन में प्रगति के पथ पर राजस्थान थीम पर चित्रकला, मेहंदी, रंगोली मांडणा प्रतियोगिता की आयोजित

 




29 March 2022 
न्यूज़ नगरी 
राजस्थान (काजल)-थार महोत्सव के दूसरे दिन 29 मार्च को सुबह नौ बजे बाड़मेर के महावीर टाउन में प्रगति के पथ पर राजस्थान थीम पर चित्रकला, मेहंदी, रंगोली मांडणा प्रतियोगिता आयोजित की गयी। सुबह 11 बजे दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता की मैदान कपूरड़ी में शुरुआत की । वहीं, दोपहर 12 बजे डाक बंगला में हस्तशिल्प मेले व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 12 बजे जयको राजस्थान रो, शाम 7 बजे सफेद आकड़ा में पाबूजी की फड़ का वाचन और बालोतरा में भगतसिह स्टेडियम में सेलिब्रिटी नाइट में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने मेले में पहुंचकर अपनी प्रस्तुति दी ।

अंतिम दिन मैराथन दौड़, फैशन परेड-
राजस्थान दिवस व महोत्सव के अंतिम दिन 30 मार्च को सुबह साढे छह बजे मैराथन दौड़ गडरा रोड सर्किल से 5 किमी व 21 किमी दौड़ का आयोजन होगा। सुबह नौ बजे आदर्श स्टेडियम में खो-खो व कबड्डी, सतोलिया, रुमाल झपटा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे महावीर टाउन हॉल में युवा सम्मेलन में प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद कार्यक्रम होगा। शाम 7 बजे महाबार के धोरों पर मथुरा, बृज, हरियाणा, गुजरात, पंजाब एवं राजस्थानी कलाकारों द्वारा फैशन परेड (राजस्थानी वेशभूषा पर आधारित) व रंगारंग आतिशबाजी होंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad