ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल के दूसरे दिन रखा काम ठप

 


29 March 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)-केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कामकाज पूरी तरह से ठप रखा गया है। ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की हिसार शाखा के प्रधान सतबीर सुरलिया की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का संचालन पब्लिक हेल्थ क्लेरिकल एसोसिएशन, शाखा हिसार के सचिव कुलदीप जांगड़ा ने किया।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए हरियाणा कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपप्रधान मुनीराम, यूनियन के जिला सचिव सुशील खुंडिया, नरेश मदान सचिव, सलाहकार राम व शीशपाल फौजी, पब्लिक हेल्थ क्लेरिकल एसोसिएशन, शाखा हिसार के प्रधान ललित कुण्डू, सुरेंद्र लोहान चेयरमैन, बिजेंद्र मलिक उपाधीक्षक, सत्यनारायण शर्मा, रमेश शर्मा, सहायक हरदीप जांगड़ा व पूर्व प्रधान विजय बडग़ुज्जर ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना रह गया है। इसलिए सरकार सरकारी विभागों को कौडिय़ों के भाव पूंजीपतियों को सौंप रही है। इसलिए सरकारी विभागों को निजी हाथों में जाने से रोकने के लिए सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल आम जनता के हित में है। 

उन्होंने सरकार से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, श्रम कानूनों में किए गए बदलाव को वापस लेने, टर्म अप्वाइंटी, पंचायती राज सहित सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, समान काम-समान वेतन का फैसला लागू करने, नए डब्ल्यूपीओ सहित तृतीय श्रेणी के पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों को 25,500 रुपए वेतनमान दिया जाए, जल व मल व्यवस्था को नगर निगम, नगर पालिकों व पंचायतों को सौंपना बंद करने, मैडिकल कैशलेस सुविधा को पूर्ण रूप से लागू करने, सभी कर्मचारियों को एलटीसी प्रदान की जाए, निजीकरण व ठेका प्रथा पर पूर्ण रूप से रोक लगाने आदि मांगों को पूरा करने की मांग की। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad