श्रीरामलीला कमेटी कटला का 125वां राम नवमी महोत्सव 2 अप्रैल से शुरू,अग्रसैन भवन में होगी श्रीराम कथा, स्वामी देवनारायाणाचार्य देंगे प्रवचन

 


31 March 2022 

 न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)- श्रीरामलीला कमेटी कटला के तत्वाधान में 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक महाराजा अग्रसैन भवन के मेन हॉल में 125वां श्रीराम नवमी महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान होने वाली भव्य श्रीराम कथा में श्रीश्री 1008 अनन्तश्री विभूषित श्रीमद् जगदगुरु रामनुजाचार्य त्रिदंडी जियर स्वामी देवनारायणाचार्य महाराज रोजाना श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे। इस सम्बंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कमेटी के प्रधान सुरेन्द्र लाहौरिया ने बताया कि कथा के पहले दिन प्रात: 9 बजे कटला रामलीला मैदान स्थित सियाराम मंदिर से महाराजा अग्रसैन भवन तक कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैंकड़ों महिलाएं एक जैसी वेशभूषा पहने हुए भाग लेंगी। कलश यात्रा को हकृवि के कुलपति डॉ. बी.आर. कम्बोज व शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह रवाना करेंगे। मुख्य यजमान के रुप में समाजसेवी ऋषिराज बुड़ाकिया, योगेश मित्तल, महेश सिंगल, डॉ. सुरेश गोयल, मुकेश गर्ग, श्याम अग्रवाल उपस्थित होंगे। राम कथा 9 अप्रैल तक रोजाना दोपहर 2.30 बजे से सायं 6 बजे तक होगी। 10 अप्रैल को प्रात: 7 बजे सुशीला भवन में हवन होगा तत्पश्चात यहीं से नगर में बैंड बाजों के साथ श्रीराम शोभा यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर एक बजे कार्यक्रम के समापन पर सुशीला भवन में भंडारा चलाया जाएगा।


पत्रकार वार्ता में श्रीरामलीला कमेटी कटला के महासचिव राजेश बंसल, उपप्रधान व मीडिया प्रभारी कुलप्रकाश गोयल बंटी, कोषाध्यक्ष रमेश लोहिया आदि ने बताया कि पहले दिन श्रीराम जन्म प्रसंग की कथा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्यातिथि होंगे। मेयर गौतम सरदाना अति विशिष्ट अतिथि व समाजसेवी विपिन सर्राफ, अश्वनी गर्ग, तिलक जैन, विजय गर्ग, मोहित गुप्ता, सुनील जैन, आनन्द बंसल, प्रदीप अग्रवाल सुनील गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। 3 अप्रैल को श्रीराम विवाह के उपलक्ष्य में राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा मुख्यातिथि, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग व विशिष्ट अतिथि विजय कौशिक, मनोज अग्रवाल, प्रदीप सरावगी, सुमित जैन, इंजी. एन.के.मित्तल व सुरेश गर्ग होंगे। 4 अप्रैल को श्रीराम वनवास के प्रसंग के अवसर पर शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्यातिथि, योगेश मित्तल, अंजनी खारियावाला, पवन रावलवासिया, कमल सर्राफ, डॉ. विशाल गोयल, पुनीत मैनी, मदनलाल गोयल, राजकुमार गुप्ता, रामअवतार जिंदल विशिष्ट अतिथि होंगे। 5 अप्रैल को भरत मिलाप व सीता हरण प्रसंग के दौरान बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग मुख्यातिथि होंगे। डॉ. सुरेश गोयल, राहुल जैन, देव कुमार गर्ग, सज्जन गुप्ता, रामनिवास गोयल, संजय डालमिया विशिष्ट अतिथि होंगे। 6 अप्रैल को लंका दहन के अवसर पर ओडि़सा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल मुख्यातिथि होंगे।  जबकि ऋषिराज बुड़ाकिया, श्याम अग्रवाल, शांति देवी अग्रवाल, सुरेन्द्र मित्तल, दीपक गर्ग, रमेश जिंदल विशिष्ट अतिथि होंगे। 7 अप्रैल को रामसेतु बंधन के अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर मुख्यातिथि होंगे। डॉ. लवनीश गोयल, सज्जन सिंगल, मोहित बंसल, डॉ. नकुल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। 8 अ्रपैल को मेघनाद वध के प्रसंग के दौरान पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल मुख्यातिथि होंगी। मनोज बुड़ाकिया, निगम आयुक्त अशोक गर्ग, रामनिवास राड़ा, इंद्रचंद बंसल, जयकुमार बंसल हरकेश गुप्ता, प्रवीन जैन, डॉ. नीना वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। 


उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को राम राज्याभिषेक के अवसर पर समाजसेवी राजेन्द्र गावडिय़ा मुख्यातिथि होंगे। नरेश सिंगल मंगालीवाले, मुकेश गर्ग, शिवकुमार गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। 10 अप्रैल को कथा की समाप्ति पर सुशीला भवन में प्रात: 7 बजे हवन किया जाएगा। इसके बाद नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के मौके पर लुवास के कुलपति डॉ. विनोद वर्मा व उद्योगपति राकेश बंसल यात्रा को रवाना करेंगे। दोपहर 12:30 बजे सुशीला भवन में भंडारा चलाया जाएगा। प्रेस वार्ता में श्रीरामलीला कमेटी कटला कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश जैन, मन्जुल गोयल, प्रवीन बंसल, राधेश्याम अग्रवाल, राजेन्द्र बंसल व रामनिवास के अलावा श्रीश्याम संघ परिवार के प्रधान अनिल तनेजा, रमेश जिंदल, प्रवीन कुमार, पीयूष तनेजा आदि भी उपस्थित रहे।

      

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad