कांग्रेस पार्टी ने रसोई गैस सिलेंडर पर सब्जी व फूलों की माला पहनाकर महंगाई के विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन

 


31 March 2022 

 न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य वस्तुएं व हर जरूरत के सामान में बेतहाशा वृद्धि होने के विरोध में 4 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना व रोष प्रदर्शन करने का निर्णय किया। लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में रसोई गैस सिलेंडर पर सब्जी व फूलों की माला पहनाकर महंगाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जुल्मों की सरकार है जिन्होंने झूठे व्यादे व घोषणा करने के सिवाय कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार बनने के बाद देश व प्रदेश में लगातार महंगाई आसमान छू रही है। यहां तक की खाद्य वस्तुएं व हर जरूरत का सामान में बेतहाशा वृद्धि हुई है, इतना ही नहीं हाल ही में हुए चुनावों में भाजपा सरकार बनाने की अपील करते हुए हर घर में मुफ्त रसोई सिलेंडर देने का व्यादा किया था। सरकार बनने के बाद मुफ्त रसोई सिलेंडर देना तो दूर की बात रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपए भारी-भरकम बढ़ोतरी करने के साथ-साथ लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोड़ने का काम किया और देश की जनता महंगाई की मार से बेहद दुखी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता पर महंगाई का बोझ डालकर जनता के अच्छे दिन लाने का काम किया है। श्री गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार 8-10 बड़े घरानों को मालामाल करके जनता पर महंगाई का बोझ लाद रही है जो उचित नहीं है क्योंकि आज 8-10 घराने रात दिन अमीर होते जा रहे हैं और गरीब व मध्यम व्यक्ति लगातार पीछड़ता जा रहा है। सरकार को बड़े घराने की बजाए गरीब व मध्यम वर्ग के व्यक्ति के हित में कार्य करना चाहिए और महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए।


हरियाणा लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि महंगाई के विरोध में लगातार कांग्रेस पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। जब तक भाजपा सरकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को वापिस नहीं लेती कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर पर प्रदर्शन जारी रहेगा। कांग्रेस पार्टी गरीब, मध्यम व आम जनता की पार्टी है।इस अवसर पर एचपीसीसी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ चौधरी, लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, हिसार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राड़ा, नलवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रणधीर पनिहार, प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, उकलाना विधानसभा पूर्व प्रत्याशी बाला देवी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरिकिशन प्रभु वाला, एडवोकेट कमलेश शहरावत, वरिष्ठ नेता अमर गुप्ता, डिपार्टमेंट स्टेट सेक्रेटरी एडवोकेट श्वेता शर्मा, जोगीराम खेदड़, रघवीर लोहचाब, भीम सिंह महेशवाल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, जेपी ज्याणी, कुलवंत सिंह सैनी, विशाल कड़वासरा, दीवान सिंह, अनिल बिश्नोई, साधु राम, एडवोकेट विपिन सलीमगढ़, प्रोफेसर गोविंद यादव, उमेद सिंह, विमलेश कुमार, विवेक शर्मा, एडवोकेट साहिल वर्मा, एडवोकेट दीपिका, एडवोकेट लोकेट गौरव, राज मोर, अनिल बागड़ी, सुशील बिश्नोई टोकस, जितेंद्र सैनी, नवीन पुनिया, मनीष कुमार, सतवीर खेदड़, रघवीर कुमार, जयपाल खेदड़, विनोद कुमार बरवाला, राम सिंह, अल्प संख्या चेयरमैन विक्टर डेविड ,वीर सिंह, अंकित भूना, एडवोकेट राज कुमार बामल आदि भारी संख्या में नेता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad