01 April 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल सैनी)- श्री श्याम बाबा खाटू वाले की असीम कृपा से जय श्री श्याम मंडल द्वारा 3 अप्रैल रविवार को त्रयोदशी श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं भक्त मेला आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष दिसंबर माह में होने वाला यह महोत्सव एवं भक्त मेला इस बार कोरोना के कारण अप्रैल में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में सनसिटी मॉल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए जय श्री श्याम मंडल के प्रधान हुनेश्वर गोस्वामी, सह संस्थापक रविन्द्र सिंगल, उत्सव उप प्रधान अरुण जिंदल, महासचिव संजय मंगल, कोषाध्यक्ष कपिल जिंदल व सरपरस्त योगेश मित्तल ने बताया कि पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला पहुंचेंगे। उनके साथ हिसार के व्यवसायी व समाजसेवी मनोज शर्मा भी उपस्थित होंगे। विशेष अतिथि के तौर पर योगेश मित्तल व अनन्य मित्तल उपस्थित रहेंगे। गणेश पूजन अमित सिंघल दुर्जनपुरिया के द्वारा किया जाएगा। ज्योत प्रज्जवलन का कार्य हिसार के अशोक जिंदल के द्वारा होगा। इसके अलावा स्वागत अध्यक्ष के तौर पर राज्य के पुरातत्व एवं श्रम रोजगार मंत्री अनूप सिंह, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, पूर्व मेयर श्रीमती शकुंतला राजलीवाला, समाजसेवी प्रमोद जैन, श्याम भक्त बबलू गोदारा, मनीष कुमार, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्यारेलाल लाहौरिया कृष्ण सैनी, दीपक गर्ग व आलोक मंगल उपस्थित होंगे।
उन्होंने बताया की धार्मिक कार्यक्रम में भक्तों को श्री श्याम बाबा खाटू वाले की भक्ति में सरोबर करने के लिए कोलकाता से सौरव शर्मा, बीकानेर से प्रवेश शर्मा जयपुर से चैतन्य दधीच व वृंदावन से मीनू शर्मा नामक नामी कलाकार उपस्थित होंगे। कोलकाता के कलाकारों द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया भव्य दरबार दर्शनीय होगा। उन्होंने बताया कि सुबह 11:00 बजे से प्रभु इच्छा तक चलने वाले इस कार्यक्रम में चूरमे का प्रसाद, फूलों का अनोखा श्रृंगार, पंचमेवा, छप्पन भोग, 51 अखंड ज्योत, करमा बाई का खिचड़ा, कंदमूल एवं पान प्रसाद, मनभावन स्टालें व अमृतमयी भंडारा कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। उन्होंने बताया कि भक्ति से भरे कार्यक्रम में भक्तों के लिए 1 लकी ड्रा भी निकाला जाएगा जिसमें सरस्वती ज्वेलर्स के संचालक राहुल जैन की तरफ से चांदी के श्री राधा कृष्ण, बांसुरी, मोर छड़ी, निशान एवं इक्कीस चांदी के सिक्के वितरित किये जायेंगे।
मंडल पदाधिकारियों के अनुसार जय श्री श्याम मंडल के संस्थापक सतीश कुमार जिंदल पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण काल का ग्रास बन गए। इस मंडल को शुरू करने में उनका सबसे बड़ा योगदान था और मंडल उन्हें अपनी श्रद्धांजलि भेंट करता है। साथ ही उन्होंने बताया कि सतीश कुमार जिंदल की याद में दिवाली के आसपास खाटू श्याम के लिए पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। हिसार से यात्रा में जो भी भक्त जाना चाहे वह निशुल्क जा सकता है और उसके रहने खाने-पीने का इंतजाम जय श्री श्याम मंडल के द्वारा ही किया जाएगा। इस अवसर पर जय श्री श्याम मंडल के उप प्रधान हरि प्रकाश सिंगल, कार्यालय इंचार्ज राधेश्याम, प्रचार प्रभारी अनुज मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र सिंगल, आनंद बंसल, संजीव लाहोरिया, नवीन गोयल, योगेश बंसल, गोबिंद असीजा, अनिल सिंगल, पुनीत बंसल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।