09 March 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार -रोटरी हिसार एवं समृद्ध भारत परिषद के सहयोग से परिवार मिलन समारोह व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 33 जरुरतमंद विद्यार्थियों को दो हजार रुपये प्रति विद्यार्थी के रुप में आर्थिक सहायता दी गई। गौरतलब है कि संस्था द्वारा इस साल अब तक 100 विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये गोद लिया जा चुका है। रोटरी हिसार की ओर से प्रधान आनंद बांसल व संजय डालमिया ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि के रुप में मेयर गौतम सरदाना उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, डॉ. पुनीत मैनी, डॉ. विवेक मेहता, सुशील जैन, जय बंसल रहे। शाखा सचिव डॉ. रामराकेश ने बताया कि कि संस्था अपना 121 विद्यार्थियों को गोद लेने का संकल्प अवश्य ही पूरा करेगी। मंच संचालन दीपक शर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष विकास लाहौरिया, शाखा कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल, डॉ. अजीत कुमार, संजीव शर्मा, अरूण गोयल, दीपक अग्रवाल, मन्नु गोयल, विजय अग्रवाल, एडवोकेट दीपक गुप्ता, महिला प्रमुख अनुजा शर्मा के अलावा दोनों संस्थाओं के अनेक सदस्य व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।