28 April 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल सैनी)- के.एल.आर्य. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल का 40वां स्थापना दिवस आज प्रात: स्कूल प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक हवन व मंत्रोच्चारण से हुआ। विद्यालय के नन्हें-नन्हें छात्रों ने भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से सबको दिलों को छू लिया। भजन, देश भक्तिपूर्ण गीत तथा वेदमंत्रों पर आधारित नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव ने इस अवसर पर अपने ह्रदय के उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने छात्रों को सदैव अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर अग्रसर होने एवं एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या, अध्यापक एवं अधिकारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इन सबके अथक प्रयासों से ही विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। प्रधानाचार्य ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए विद्यालय और छात्रों के उज्जवल भ्विष्य की कामना की।