आपदाओं पर अविलंब काबू पाने के लिए हिसार में तैनात रहेगी एनडीआरएफ की टीम : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी

 


27 April 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (कमल सैनी)-हिसार जिले में स्थापित विभिन्न उद्योगों, गैस प्लांट, संवेदनशील प्रतिष्ठानों, बिजली संयंत्र व अन्य मौसमी आपदाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को सीमित करने की दिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम स्थाई तौर पर हिसार में तैनात किए जाने का निर्णय हुआ है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एनडीआरएफ बठिंडा मुख्यालय की 7वीं बटालियन की एक टीम जिले में तैनात रहेगी, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने लगने वाले प्रतिक्रिया समय में कमी लाई जा सके और अविलंब राहत कार्य शुरू किए जा सके। उन्होंने बताया कि इस टीम में 40-50 सदस्य होंगे। 


 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सहायक कमांडेंट देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि टीम के सदस्यों का जिले में 12 से 26 अप्रैल तक आयोजित विशेष शिविर में नियमित अभ्यास करवाया गया है। इस दौरान जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों का दौरा कर जानकारियां इकट्ठी की गई हैं। बुधवार को इस शिविर का समापन हुआ। समापन अवसर पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने एनडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले वासियों से बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करने और उनकी देखभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण के दृष्टिगत पौधा रोपण करना अत्यंत आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad