युवा अवस्था में भाजपा से जुड़कर इसे शिखर पर पहुंचाने वालों की पार्टी आभारी : कैप्टन भूपेन्द्र

 


07 April 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)-भारतीय जनता पार्टी के गठन के साक्षी रहे हिसार के गणमान्य व्यक्तियों को पार्टी के जिला कार्यालय में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी गठन के साक्षी व्योवृद्ध नेताओं से अपील की गई कि वे समय-समय पर अब भी अपना मार्गदर्शन देते रहें। हिसार के मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने वर्ष 1980 में पार्टी गठन के समय भाजपा से जुड़े रहे जिला के गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे गणमान्य व्यक्तियों के हम आभारी हैं, जो युवा अवस्था में पार्टी से जुड़े विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी को उच्च शिखर पर पहुंचाया। वास्तव में ऐसे निष्ठावान, मेहनती व ईमानदार व्यक्तियों की वजह से ही पार्टी न केवल केन्द्र बल्कि देशभर के अधिकतर राज्यों की सत्ता में है और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव भी भाजपा को प्राप्त है। उन्होंने कहा कि भले ही आज ये व्यक्ति आज व्योवृद्ध हो चुके हैं लेकिन पार्टी की असली नींव वे ही है। ऐसे में उनसे अपील है कि वे समय-समय पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते रहें ताकि उनके पदचिन्हों पर चलकर हम पार्टी की मजबूती बनाए रख सकें।

https://www.newsnagri.in/2022/04/Hansi-police-arrested-the-accused-of-stealing-the-truck.html



भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर पंडित फकीरचंद शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, एडवोकेट विनोद गुप्ता, रामनारायण जुनेजा, रामस्वरूप पोपली, टेकचंद जैन, सुरेश गोयल धूपवाला, वेद छाबड़ा, राजेन्द्र लांबा, जगन चुघ, सुभाष मल्होत्रा, जगदीश भाटिया, जागेराम संदलाना को सम्मानित किया गया। इन सभी ने अपने अनुभव सांझा किए और 6 अप्रैल 1980 को भाजपा गठन से अब तक सफर पर प्रकाश डाला और बताया कि इस दौरान वे पार्टी में अलग-अलग पदों पर रहे और कार्य किए।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा प्रदेश सचिव सरोज सिहाग, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेद नारंग, आशा खेदड़, सीमा गैबीपुर, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, जिला सचिव कृष्ण खटाना व देवेंद्र शर्मा देव, अशोक मित्तल, सीमा शर्मा, प्रोमिला पूनिया, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, संदीप गोयल, संजय सेहरा, विकास जैन, सुधीर पांचाल, नरेश नैन, राकेश गुलाटी, सुभाष ढींगरा, अशोक मग्गू, अनिल केरो, सुखबीर डूडी, महेंद्र सिंह पन्नू सहित अन्य भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad