12 May 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल सैनी )-सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में महान विभूतियों के जन्मोत्सव इसलिए मना रही है ताकि नागरिक उनके आदर्शों एवं दिखाए गए मार्ग पर चलकर राष्ट्रीय एवं समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकें। सहकारिता मंत्री वीरवार को जिले के गांव बधावड़ में 51 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व विधायक लहरी सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबासाहेब ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए अनेक कार्य किए। उन्होंने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए उन्होंने शिक्षित बनो, संगठित रहो तथा संघर्ष करो का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान परिवार योजना के तहत गरीब व्यक्तियों की वार्षिक आमदनी 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपए करने के लिए खंड स्तर पर मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं।