उपायुक्त ने बालसमंद नहर के साथ बनाए जाने वाले वॉकिंग ट्रैक का किया निरीक्षण

 


11 May 2022 
न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)-उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बुधवार को राजगढ़ रोड से तोशाम रोड तक बालसमंद नहर के साथ नागरिकों के सैर-सपाटे के लिए बनाए जाने वाले वॉकिंग ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को वॉकिंग ट्रेक के सौंदर्यकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सिंचाई विभाग द्वारा राजगढ़ रोड से तोशाम रोड तक नहर के साथ 3.70 किलोमीटर लंबाई तथा 8 फुट चौड़ाई के वॉकिंग ट्रैक के निर्माण कार्य पर सवा दो करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। वॉकिंग ट्रैक पर नहर साइड की तरफ ग्रिल लगाने के साथ-साथ नागरिकों के बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगे। वॉकिंग ट्रैक पर चार सेल्टर हैट भी बनाई जाएंगी। रात्रि के लिए वॉकिंग ट्रैक पर बिजली की लाइटें लगाई जाएंगी। वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए जाएंगे, ताकि इस स्थल को सौंदर्यकरण की दृष्टि से आकर्षक बनाया जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ट्रैक का निर्माण सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता विमल कुमार बिश्नोई, कार्यकारी अभियंता दलबीर सिंह ढिल्लों, एसडीओ सतबीर सिंह कोहाड, ठेकेदार राजकुमार मलिक सहित सिंचाई विभाग के अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad