मांगों को लेकर उपायुक्त से मिले किसान नेता, जल्द मिलेगा मुआवजा

 

10 May 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)- खरीफ 2021 मुआवजा का वितरण करवाने के लिये, 2020 का मंजूरशुदा मुआवजा दिलवाने, बालसमंद, आदमपुर व खेड़ी चोपटा में 2021 बर्बाद फसलों की गिरदावरी नहीं होने पर किसानों को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल आज जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से मिला व उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने किया। किसानों के प्रतिनिधिमंडल को उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन जल्दी से जल्दी 2021 का आया हुआ मुआवजा किसानों के खातों में डाल देगा। बालसमंद, आदमपुर व खेड़ी चोपटा के किसानों के साथ न्याय होगा। इसके अलावा गेहूं पर किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिले।प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव सतबीर धायल, प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा, बलराज बिजला, बुद्धराम खासा, कृष्ण सांवत, राजेन्द्र सहारण, बलवंत सिवाच, बलराज, राम लाडवा, सुनील-पृथ्वी, शीलू किशनगढ़, सतपाल श्योराण, ओमप्रकाश शर्मा, सतबीर रोहिल, रमेश सैनी, मा. ओमप्रकाश सैनी, शीशराम, कुलदीप, बलजीत मांजू, अंगे्रजसिंह बूरा आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad