बगला रोड से सिरसा रोड तक की नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन

 

16 May 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो) - बगला रोड से सिरसा रोड तक की नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन आज शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं आदमपुर हलका से प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट भी विशेष रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि यह सड़क तो पंचायतीराज की है, लेकिन विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली की अनुमति से वह इसका उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। गांवों में बिजली, सड़क व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। हलका के लोगों की आवाज को यहां से प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट पूरे जोर-शोर से उठा रही हैं। सोनाली फोगाट ही आदमपुर हलका में उनकी प्रतिनिधि हैं। उनके विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर जो भी मांग सोनाली फोगाट द्वारा उठाई जाएगी वो पूरा करने का काम किया जाएगा। 


इस अवसर पर भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने कहा कि उन्होंने इस  सड़क के निर्माण की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई थी और मुख्यमंत्री ने इसके निर्माण की घोषणा की थी, जो आज पूरी हो गई है। वो इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली का धन्यवाद व आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने बताया कि यह सड़क 7 किलोमीटर लंबी है और इसके निर्माण पर 2.72 करोड़ रुपए की लागत आई है। इससे क्षेत्र के लोगों को सिरसा रोड पर जाने में काफी सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलका में विकास कार्यों को लेकर वो हर स्तर पर आवाज उठाने और हलका में विकास कार्य करवाने का कार्य करेंगी। 

बिजली के संकट को लेकर गांव बुड़ाक के ग्रामीणों और बिजली निगम के बीच चल रहे विवाद को लेकर गांव बुड़ाक के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट से मिला और उनसे इस विवाद का निपटारा करवाने का आग्रह किया। भाजपा नेत्री ने ग्रामीणों को स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता से मिलवाया और इस विवाद का समाधान करवाने की अपील की। इस पर स्थानीय निकाय मंत्री ने पुलिस प्रशासन व बिजली निगम अधिकारियों से बातचीत की और ग्रामीणों द्वारा इस मामले में माफी मांगे जाने की बात कहते हुए इसका समाधान करवाने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad