04 June 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार (कमल सैनी)-स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (सुशीला भवन) में 364 बच्चों ने सुपर 100 के लिए पहले चरण में परीक्षा दी। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा हेतू पुख्ता प्रबंध किए गए।यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार होनहार गरीब बच्चों को नीट, आईआईटी व जेईई में दाखिला लेने के लिए करवाई जाने वाली मुफ्त कोचिंग व्यवस्था में बैच 2022-24 के लिए प्रवेश परीक्षा का पहला चरण पूरा किया गया, जिसके लिए 405 बच्चों ने आवेदन किया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर बच्चे उत्साहित दिखाई दिए। परीक्षा केंद्र में बच्चों व अभिभावकों के लिए समुचित प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर गणित विशेषज्ञ जगदीश जाखड़, विज्ञान विशेषज्ञ पूर्णिमा गुप्ता सहित अनेक छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।