15 June 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार (कमल सैनी )- नरमे की फ सल की बंपर पैदावार व गुलाबी सुण्डी के प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वॉल एवं सीसीएफ आई ने आयोजित किया गया। एचएयू सभागार में एचएयू के सभागार में स्वॉल कार्पोरेशन ने नरमा किसानों के लिए आयोजित सेमीनार में इस सेमिनार में प्रदेश भर से आए लगभग 600 किसानों विक्रेताओं एवं कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इसी दौरान प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया। सेमिनार में विषय रक्षा सूत्र नरमा फ सल की गुलाबी सुण्डी का प्रभावी नियंत्रण पर चर्चा की गई इस सेमिनार में स्वॉल कार्पोरेशन की सराहनीय पहल रही जिसमें किसानों को गुलाबी सुण्डी के प्रभावी नियंत्रण के बारे में डॉ ऋ षि शर्मा प्रिंसिपल साईंटिस्ट सीआईसीआर द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया और किसानों ने इसका भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष गुलाबी सुण्डी के प्रकोप के कारण कुछ किसान कपास का उचित उत्पादन प्राप्त नहीं ले पाए जिसका मुख्य कारण इस कीट के बारे में जानकारी का अभाव होना है। सेमिनार में आए सभी नरमा किसानों को सीसीएफ आई के चेयरमैन पदश्री आरडी श्रॉफ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित किया। तत्पश्चात एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सीसी एफ आई निर्मला पथरवाल एवं हरीश मेहता ने सीसीएफ आई के किसानों की उन्नति के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
डॉ एसके वर्मा हेड सीआईसीआर सिरसा ने बताया कि गुलाबी सुण्डी के प्रभावी नियंत्रण के लिए जागरुक होना बहुत जरूरी है। गुलाबी सुण्डी के प्रभावी नियंत्रण के बिना नरमे की उचित उत्पादन पाना बहुत कठिन है। इसका नियंत्रण किसानों की जागरुकता के बिना संभव नहीं है जिसके लिए उन्होंने कॉटन जीनिंग मिल विक्रेताओं वैज्ञानिकों व सभी कंपनियों को एकजुट होकर प्रयास करने पर बल दिया। स्वॉल कार्पोरेशन के अधिकरी राहुल पांडे , पंकज जोशी हरीश महता ने हिसार में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि विश्व स्तरीय उत्पाद किसानों को उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत्त है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए किसानों को खेती से संबंधित डिजिटली जानकारी मुहैया करवा रही है और किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का निरंतर प्रयास कर रही है। सफेद मक्खी एवं रस चूसक कीटों के बारे में बताते हुए पनामा के विशिष्ट कार्य प्रणाली को समझाया। इसी दौरान नरमे की फसल के लिए गुलाबी सुण्डी बड़ी चुनौती है इसके प्रभावी नियंत्रण की जागरुकता बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में हेड सीआईसीआर सिरसा डा, एसके वर्मा डीन एग्रीकल्चर कॉलेज, डॉ एसके पाहुजा प्रिंसिपल साईंटिस्ट डॉ. ऋ षि शर्मा ज्वाईंट डायरेक्टर कॉटन डॉ. आरसी सिहाग, अधिकारी राहुल पांडे पंकज जोश प्रमोद तिवारी हेड रजत भोग विशाल शर्मा एसबीयू हेड सतेंद्र, उदयवीर, विवेक मोहन एवं बच्चन सिंह ,राहुल , सतेन्द्र सिंह विवेक मोहन मौजद थे।